🌹🙏🏼❣❣❣❣🇮🇳❣❣❣❣✍🏼🌹
बहुत बेपरवाह हुए अपनी मुसीबतों से।
बहुत बेपरवाह हुए अपने दुखों से।
बहुत बेपरवाह हुए अपनी सफलताओं से।
बहुत बेपरवाह हुए अपनी मुहब्बतों से।
बहूत बेपरवाह हुए जिंदगी की रुसवाइयों से।
बहुत बेपरवाह हुए बरसते सुखों से।
बहुत बेपरवाह हुए मन की बेचैनियों से।
बहुत बेपरवाह हुए तन्हाइयों से।
बहुत बेपरवाह हुए गुरबातों के दिनों से।
बहुत बेपरवाह हुए जीवन की लाचारियों से।
बेपरवाह हुए अपनो से मिली बेपरवाही से।
सकून तो हमने भी ढूंढे इन बेपरवाहियों में।
बस बेपरवाह न हुए अपनो के लिए कभी।
बस बेपरवाह न हुए छूटते अपने रिश्तों से कभी।
बस बेपरवाह न हुए अपनी मिली असफलताओं से कभी।
बस बेपरवाह न हुए अपनी नाकामियों से कभी।
बस बेपरवाह न हुए उनके आंसुओं से कभी।
बस बेपरवाह न हुए अपनो की जिम्मेवारी से कभी।
जिंदगी का असल फसाना रोज लिख रहे हैं।
बेपरवाह हर फालतू दूर जाते मसलों से हो रहे है।
परवाह हर अपने की कर रहे है जो रोज मुझसे निभा रहे है।
इन परवाहियों से शायद अपनी असल जिंदगी तलाश रहे है।
कुछ फालतू उलझन सी बस परवाहियों को छोड़ सकूं बापिस ला रहे है।
जय हिंद।
🔥****🙏🏼****✍🏼
शुभ रात्रि।
🌹🌹🌹🌹🌹❣🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🙏❣❣❣❣❣🇮🇳❣❣❣❣❣✍🌹 भारतीय संविधान भाग 5 अनुच्छेद 52 से 62 तक आज हम बात करेंगे।संक्षिप्त में इस भाग को जान लेते है। भाग 5:-इस भाग में अनुच्छेद 52 से 151 तक शामिल है। भारत के राष्ट्रपत...
Comments
Post a Comment