Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

कार्तिक मास महत्व।

🌹🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🇮🇳❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️✍️🌹 मेरा जन्म कार्तिक माह के प्रथम दिवस को हुआ। ये माह मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा। दिन सोमवार का था तो हरि संग शिव भी जुड़ गए।  ये माह मुझमें कुछ खास ऊर्जा डाल देता है। इससे मुझे एक खास विश्वास का एहसास मजबूत होता है। कार्तिक माह हम हिंदुओं के लिए कुछ खास है ही। इसे इस श्लोक से समझा जा सकता है। “न कार्तिकसमो मासः न देवः केशवात्परः । न वेदसदृशं शास्त्रं न तीर्थं गङ्गया समम् ।।” अर्थात्- कार्तिक मास के समान कोई मास नहीं है जब, श्रीविष्णु से बढ़कर कोई देवता नहीं है, वेद के तुल्य कोई शास्त्र नहीं है और गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं है। इस वर्ष इस माह का आरंभ 29 अक्टूबर को हो रहा है। इस माह के आरंभ में हमारे घर   अमृत काल में प्रभात फेरी का आगमन  हुआ। श्री हरि संग अंजनी पुत्र संकीर्तन हुआ। चलिए थोड़ा और जाने इस माह को.... कार्तिक मास पुण्य अर्जन का मास है, यह व्रत-पर्वों तथा महोत्सवों द्वारा भगवान की आराधना का मास है। यम-नियम, संयम, भगवत कथा तथा वार्ता-श्रवण का मास है, यह व्रतियों तथा साधकों के लिए विशेष उपासना का मास है। हिंदू पंचांग में, कार्तिक माह को