Skip to main content

अमीरी।

🌹🙏🏼********************✍🏼🌹
कभी कभी बातें करते करते मुँह से निकल जाता है बड़ा 'अमीर' है भाई। ज्यादातर इसका इस्तेमाल पैसे की  तुलनात्मक सोच के जरिये किया जाता है।जो सामाजिक लिहाज से मान्य भी है।में ये भी मानता हूँ इसके कमाने के लिए जायज़ रास्तों से सबको प्रयत्न शील भी होना चाहिये।मेहनत हमेशा काम करती हैं भाग्य भी अगर साथ हो तो तोहफा समझिये।फिर भी अगर पैसा रूपी दौलत कुछ कम हो तो शोक कभी न करें।दौलतें और बहुत सी है और अमीर और बहुत से।ज्यादा समझ न आये तो लावारिस पिक्चर का गाना जरूर सुने "काहे पैसे पे इतना गरूर करे है...पैसे से तुम क्या क्या यहां खरीदोगे"। शायर तो शायर है और हर वक़्त के जीवन के दर्शनशास्त्र के गवाह है।तो मालको अमीरी और भी बहुत सी है।बहुत रिश्ते बटोरने में ही अमीर हो जाते है।बहुत से परिवार से समृद्ध हो जाते है।बहुत से निर्मल बुद्धि से अमीर पाये जाते है।बहुत से भावनाओं के अमीर बन जाते है।बहुत से शब्दों को बोलने के और बहुत से शब्दों को लिखने के अमीर बन जाते है।कोई अपने स्वस्थ शरीर हां जी स्वस्थ शरीर से भी अमीर हो जाता है।कोई सेवा से निस्वार्थ सेवा से भी अमीर पाया जाता है।कोई वाक्य भाग्य के धनी कहलाते है।कोई श्रम से अमीर है उसकी खूबी उसकी प्रतिष्ठा उसके श्रम में ही निहित है।बहुत से जिगरी दोस्तों से भी अमीर रहते है। कोई धर्म कर्म से अमीर है।कोई साधना से धनी है।कोई पाककला का धनी ।कोई शांति का भंडार है।कोई खेल से कोई नाट्य से कोई मंचन से कोई चित्रपट से धनी है।कोई जसवे का धनी है।कोई सूरत से अमीर कोई सीरत से अमीर।ऐसे ही कोई कर्म से अमीर कोई धर्म से अमीर।कोई लिखने से अमीर कोई कहने से अमीर।कोई जांबाजी का धनी तो कोई मर्दानगी से अमीर।ये सब सकरत्मक्ता के धनी है और वाक्य ही किसी न किसी रूप में अमीर है।नकारत्मकता भी बहुत अमीर कर देती है और सब अच्छाई खत्म हो जाती है।बहुत से क्रोध के अमीर हुए जालिम हुए हततायी हुए।बहुत से नशे के धनी रहे सुबह गुजरी शाम बीती कभी पता ही नही चली।बहुत से लंपटता के धनी हुए झूठ फरेब में जिनका कोई सानी ही नही ।बहुत से कामुकता के धनी जिनकी प्यास कभी भुझती नही।बहुत से विरोधी स्वरों के धनी जो हर बात में विरोध के स्वर मुखर करते है। कोई काली नज़र का धनी जहां लगी वहीं कुछ दुर्घटना घटी।कोई काली जीभ से अमीर जब भी उगला जहर ही उगला।आप सोच के देख लीजीये आप चाह के भी उनके स्तर को छू नही सकते।हुए न आपसे अमीर।इसलिए कही अच्छा अमीर है तो कहीं बुरा भी अमीर है।कोई केवल पैसे से अमीर और कोई बिना पैसे की उससे कहीं ज्यादा प्रतिष्ठित अमीर।कोई महँगे शोकों से अमीर कोई सादगी में ही अमीर।कोई लालच से अमीर कोई त्याग से अमीर।कोई गाड़ियों में बैठ के अमीर कोई पैदल चल के उससे कहीं ज्यादा अमीर।कोई।मतलब से अमीर कोई कर्तव्य से अमीर।मित्रों हम सब किसी न किसी रूप में अमीर है ही।कुछ ऐसा है ही जो दूसरे आप से पाना चाहते है।अपनी अमीरी की पहचान कीजिये।उसमे समृद्ध होते जाईये।नकारत्मकता को कभी न अपनाईये।आप सब अमीर और बहुत अमीर है।पैसे का होना भी बहुत जरूरी है । पैसे से अमीर मेहनत और भाग्य का अंश है पर ये ही सब अमीरी है ये  आवश्यक नहीं है।
जय हिंद।
****🙏🏼****✍🏼
शुभ रात्रि।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Comments

Popular posts from this blog

रस्म पगड़ी।

🌹🙏🏼🎊🎊🎊😊🎊🎊🎊✍🏼🌹 आज एक रस्म पगड़ी में गया हमारे प्यारे गोपाल भैया की।बहुत अच्छे योगाभ्यासी थे।रोज सुबह योगा सेवा में योग की कक्षा भी लगाया करते थे।बहुत शुद्ध साफ निर्मल तबीयत के और बेहद अच्छे व्यक्तित्व के मालिक थे। उम्र रही तक़रीबन 56 साल।एक गम्भीर बीमारी ने एक जीवन असमया लील लिया।पारिवारिक संबंध है हमारे।उनके पुत्र को देख के मुझे 26 जुलाई 2009 की याद आ गयी।मेरे पिता जी की मृत्यु हुई और हमारे यहां रस्म पगड़ी तेहरवीं पे ही होती है।ये उत्तर भारत के रस्मों रिवाज का हिस्सा है।पिता के बाद घर मे ज्येष्ठ पुत्र को आधिकारिक रूप से परिवार का मुखिया बनाया जाता है।समाज के सामने और जो पगड़ी बांधी जाती है सारा समाज जो वहां उपस्थित होता है अपने स्पर्श से पगड़ी को अधिकार सौंपता है। थोड़ा संकलित ज्ञान इसपे ही हो जाये।रस्म पगड़ी - रस्म पगड़ी उत्तर भारत और पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों की एक सामाजिक रीति है, जिसका पालन हिन्दू, सिख और सभी धार्मिक  समुदाय करते हैं। इस रिवाज में किसी परिवार के सब से अधिक उम्र वाले पुरुष की मृत्यु होने पर अगले सब से अधिक आयु वाले जीवित पुरुष के सर पर रस्मी तरीके से पगड़ी (जिस

भारतीय संविधान भाग 5 अनुच्छेद 112 से 117 तक।

🌹🙏❣❣❣❣❣❣🇮🇳❣❣❣❣❣❣✍🌹 भारतीय संविधान भाग 5 अनुच्छेद 112 से 117 वित्तीय विषयों के संबंध में प्रक्रिया का वर्णन करता है। ये  सरकार की वित्तीय प्रणाली का महत्वपूर्ण अंग है।हमारे संघ प्रमुख हमारे माननीय राष्ट्रपति इस हर वर्ष संसद के पटल पर रखवाते है।प्रस्तुति।बहस और निवारण के साथ पास किया जाता है।चलो जरा विस्तार से जाने। यहां अनुच्छेद 112. वार्षिक वित्तीय विवरण--(1) राष्ट्रपति प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में संसद के दोनों सदनों के समक्ष भारत सरकार की उस वर्ष के लिए प्राक्कलित  प्राप्ति यों और व्यय  का विवरण रखवाएगा जिसे इस भाग में “वार्षिक  वित्तीय विवरण”कहा गया है । (2) वार्षिक  वित्तीय विवरण में दिए हुए व्यय के प्राक्कलनों में-- (क) इस संविधान में भारत की संचित निधि पर  भारित व्यय के रूप में वार्णित व्यय की पूर्ति के लिए अपेक्षित   राशियां, और (ख) भारत की संचित निधि में से किए जाने के लिए प्रस्थाफित अन्य व्यय की पूर्ति के लिए अपेक्षित राशियां, पृथक –पृथक दिखाई जाएंगी और राजस्व लेखे होने वाले व्यय का अन्य व्यय से भेद किया जाएगा   । (3) निम्नलिखित व्यय भारत की संचित निधि पर भार

दीपावली की शुभकामनाएं २०२३।

🌹🙏🏿🔥❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🇮🇳❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🔥🌹🙏🏿 आज बहुत शुभ दिन है। कार्तिक मास की अमावस की रात है। आज की रात दीपावली की रात है। अंधेरे को रोशनी से मिटाने का समय है। दीपावली की शुभकानाओं के साथ दीपवाली शब्द की उत्पत्ति भी समझ लेते है। दीपावली शब्द की उत्पत्ति  संस्कृत के दो शब्दों 'दीप' अर्थात 'दिया' व 'आवली' अर्थात 'लाइन' या 'श्रृंखला' के मिश्रण से हुई है। कुछ लोग "दीपावली" तो कुछ "दिपावली" ; वही कुछ लोग "दिवाली" तो कुछ लोग "दीवाली" का प्रयोग करते है । स्थानिक प्रयोग दिवारी है और 'दिपाली'-'दीपालि' भी। इसके उत्सव में घरों के द्वारों, घरों व मंदिरों पर लाखों प्रकाशकों को प्रज्वलित किया जाता है। दीपावली जिसे दिवाली भी कहते हैं उसे अन्य भाषाओं में अलग-अलग नामों से पुकार जाता है जैसे : 'दीपावली' (उड़िया), दीपाबॉली'(बंगाली), 'दीपावली' (असमी, कन्नड़, मलयालम:ദീപാവലി, तमिल:தீபாவளி और तेलुगू), 'दिवाली' (गुजराती:દિવાળી, हिन्दी, दिवाली,  मराठी:दिवाळी, कोंकणी:दिवाळी,पंजाबी),